कंप्यूटर प्रोग्रामिंग

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्‍या है - What is Computer Programming

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( Computer Programming ) बहुत ही महत्‍वपूर्ण विषय है, कंप्‍यूटर क्षेत्र से जुडे काफी लोग कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( Computer Programming ) केे बारे में बारे में जानना चाहते हैं तो आईये जानते हैं कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्‍या है - What is Computer Programming  in Hindi 

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्‍या है - What is Computer Programming

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्‍या है - What is Computer Programming

आम जीवन में जब कोई काम करते हैं तो उसकी पूरी रूपरेखा तैयार करते हैं "आपने भी कहीं जाने से पहले पूछा होगा कि आप का क्‍या प्रोग्राम है" किसी शादी में तो कई सारे कार्य प्रारम्भ होने से कार्य के सम्पन्न होने तक के एक-एक चरण किये जाते हैं उसकी प्रकार कंप्‍यूटर के लिये भी निर्देशों की क्रमबद्ध रूपरेखा तैयार की जाती है कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( Computer Programming ) कहते हैं 

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( Computer Programming ) एक माध्‍यम से जिससे आप कंप्‍यूटर को निर्देश देने के लिये एक प्रोग्राम तैयार करते हैं और ये प्रोग्राम कंप्‍यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का सेट होता है प्रोग्राम जितना स्पष्ट, विस्तृत और सटीक होगा, कम्प्यूटर उतने ही सुचारू रूप से कार्य करेगा, उतनी ही कम गलतियां करेगा और उतने ही सही उत्तर देगा इन निर्देशों को लिखने के लिये प्रोग्रामिंग भाषा की आवश्‍यकता होती है प्रोग्रामिंग भाषा या प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज की आवश्‍यकता होती है 

लेकिन यहां भी एक परेशानी है प्रोग्रामिंग भाषा ( Programming Language ) में 0 और 1 के अलावा अन्‍य अंकाेें और शब्‍दोंं का प्रयोग होता है जिसे कंप्‍यूटर सीधे इस पढ नहीं पाता हैं कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 यानि मशीनी भाषा को ही समझता है, यह कंप्‍यूटर की आधारभूूत भाषा होती है 

चूंकि मशीनी भाषा बायनरी कोड में लिखी जाती है जिसके केवल दो अंक होते हैं 0 और 1 लेकिन बाइनरी कोड संकेत समझना और उसमें प्रोग्राम लिखना हमारे लिये संभव नहीं हैं इसलिये मनुष्‍य ने अपना काम आसान करने के लिये असेम्बली भाषा (Assembly Language) का निर्माण किया जिसमें बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 के स्‍थान पर ऐसे अन्य शब्‍दों और अंकों का प्रयोग किया जाता है जिसे नेमोनिक कोड (Mnemonic code) कहते हैं

लेकिन कंप्‍यूटर केवल मशीनी भाषा को ही समझता है,  इस काम को करता है भाषा अनुवादक ( Language Translator ) यह अंकों और शब्‍दों को मशीनी भाषा अथवा बायनरी अंकों में बदल देता है ताकि कंप्‍यूटर इस आसानी से पढ सके और प्रोग्राम के अनुसार काम कर सके प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक ( Programming Language Translator ) तीन प्रकार के होते हैं - 
  1. असेम्बलर ( Assembler )
  2. कम्पाइलर(Compiler) 
  3. इंटरप्रेटर (Interpreter)

आप जानते ही होंगे की Programming Language एक माध्यम है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को कार्य करने के लिए Instruction देते है Programming Language Instruction का एक Set होती है अगर आप Programming के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो इसके लिए हमारी पोस्ट Programming Languages In Hindi को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।
Computer हमारे द्वारा दिए गये Instruction को Execute करता है और हमे सही Output देता है और Programmer, Developer, Coder और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो कंप्यूटर पर Programming करता है उसे हम Programmer के रूप में जानते है।
Contents [show]
Programmer Program लिखने के लिए जिन विशेष Language का Use करता है उसे Programming Language कहते है जैसे – C++, Java, C#, Php, Javascript, Sql Etc. इस पोस्ट के ज़रिये हम आपको Computer Programming In Hindi के बारे में बताएँगे।

Computer Programming Kya Hai

जैसे हम लोग एक दूसरे की भाषा समझकर अपना काम पूरा कर पाते है ठीक उसी तरह अगर सामने वाला व्यक्ति हमारी Language को नही जनता तो हम उससे अपने काम को करने के लिए नहीं कह सकते।
कंप्यूटर को Instruction देने के लिए एक Program तैयार करते है और ये Program कंप्यूटर को दिए जाने वाले Instruction का एक Set होता है|
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Laptop Or Computer Ko Reset Kaise Kare? – Computer Or Laptop Ko Reset करने के आसान तरीके!
Program जितना सटीक, स्पष्ट और सही होगा कंप्यूटर आपको उतना ही सही और सटीक Answer देगा आप Instruction को लिखने के लिए जिन Language का Use करते है उसे Programming Language कहते है।

Programming Language Kya Hai

Computer हमारी Language नही समझता इस तरह Programming Language एक माध्यम है जिसका उपयोग हम कंप्यूटर को समझाने या साधारण Language में कहे तो Programming Language का Use हम Computer से Communication के लिए करते है।
तो दोस्तों अभी हमने जाना की Programming Language Kya Hai अब हम आपको Machine Language के बारे में बताएँगे

Machine Language Kya Hai

Programming Language कई प्रकार की होती है और जिन Language को कंप्यूटर समझता हो उसे Programming Language कहते है मशीन Language वह Language है जो सिर्फ Binary Code में लिखी जाती है इसमे केवल दो अंकों 0 और 1 का प्रयोग किया जाता है|
Computer का सर्किट इन बाइनरी Code को समझ लेता है और Electrical Singnals में Convert कर देता है मशीन Language Computer की Basic Language है जिसे कंप्यूटर सीधे – सीधे समझ लेता है इसमे 0 का मतलब Low या Off और 1 का मतलब High या On है|
मशीन Language कंप्यूटर के लिए सरल और Programmer के लिए कठिन होती है क्योंकि इसमे गलती होने की सम्भावना अधिक होती है।

Types Of Programming Language In Hindi

कंप्यूटर को हमारी Language समझ में नही आती कंप्यूटर सिर्फ Binary Language (0,1) को ही समझता है Programming Language दो प्रकार की होती है:
  • Low Level Language

यह दो प्रकार की होती है:
  • Machine Language

पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में मशीन Language का प्रयोग किया जाता था इसलिए इसे First Genration Computer Language कहा जाता है कंप्यूटर केवल मशीन Language को ही समझता है यह दो नंबर 0 और 1 को समझता है कंप्यूटर इन Binary Codes को समझकर Electrical Singnals में Convert कर लेता है।
  • Assembly Language

असेंबली Language एक ऐसी Programming Language है जिसमे Number संकेतों के स्थान पर नेमोनिक (Mnemonic) Code का प्रयोग किया जाता है Assembly Language भी एक मशीन Language है जिसमे 0 और 1 Code का Use किया जाता है|

No comments:

Post a Comment